मुख्यमंत्री जी से हुई चर्चा – मझवार आरक्षण पर जल्द ही सरकार सकारात्मक कार्य करेगी

आज दिनांक 06 सितम्बर दिन मंगलवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री(मत्स्य विभाग) Dr.Sanjay Kumar Nishad जी ने आज लोकभवन में माननीय मुख्यमंत्री पूज्य महाराज श्री MYogiAdityanath जी से मुलाकात कर सामाजिक मुद्दे मझवार आरक्षण को लेकर यथास्थिति से अवगत कराया और माननीय मुख्यमंत्री जी से आरक्षण संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री निषाद जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय हाईकोर्ट द्वारा पूर्व की सरकार द्वारा जारी किए गए असवैंधानिक नोटिफिकेशन को रद्द करने पर भी विस्तृत जानकारी दी।
श्री निषाद जी ने बताया कि हमारा मामला एक्सप्लेनेशन ( परिभाषित ) करने का है। मछुवा समुदाय की सभी उपजातियां उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक-53 में मझवार, क्रमांक- 66 में तुरैहा हैं जो मछुवा समुदाय की कहार कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, रैकवार, धीवर, बिन्द, धीमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुवा की पर्यायवाची उपजातियों को परिभाषित किया जाना है।
श्री निषाद जी ने बताया कि माननीय कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी ने भी मझवार आरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया कि निषाद समाज की दशा पूर्व की सरकारो द्वारा शोषण करने के बाद दयनीय हो गई है अतः जल्द से जल्द मझवार की पर्यायवाची जातियों को पिछड़ी से निकालकर एससी आरक्षण जारी होना चाहिए।
श्री निषाद जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने मझवार आरक्षण पर जल्द ही सरकार सकारात्मक कार्य करेगी और माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण जी को भी निर्देशित किया कि मझवार आरक्षण संबंधित सभी त्रुटियों को माननीय मत्स्य मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद जी मिलकर जल्द से जल्द दूर करें।