भारत जातिवाद देश है यह बिना झण्डे के हिस्सा नहीं

भारत जातिवाद देश है बिना अपना झण्डा बनाये हिस्सा मिलना नामुमकिन है! मा.कांशीराम साहब ने सबसे दबे कुचले समाज को झण्डे के निचे एक साथ इकट्ठा किया, समझाया कि आप लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हो लेकिन खाने के लिए मोहताज हो आपकी बहन बेटियों की इज्जत लूटी जाती है जो तुम्हारे साथ अन्याय कर रहा है कुत्ते से बद्तर अछूत मान रहा है आपके हाथ से छुआ बर्तन फेक रहा है इसलिए अपना वोट एकजुट (इकट्ठा) करो! वह आप का पैर पकडने जरूर आयेगा! जैसे ही जाटव समाज बसपा के झण्डे के निचे इकट्ठा हुआ अछूत मानने वाले अगडे पिछड़े हिन्दूओं के साथ मछुआ निषाद मुसलमान आदि समाज के नेता भी बसपा से टिकट मांगने चले आये! सभी गयें तो ठीक, अगडे हिन्दू ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य बसपा में क्यों गये? जबकि मायावती बसपा के मंच से अगडे हिन्दूओ की बेईज्ज़त करती थी कि तिलक तराजू और तलवार इनको मारो:::::: चार!
सपा अपने बेस वोट बैंक के साथ मुसलमान निषाद कश्यप मौर्या तथा अतिपिछडी जातियों का वोट लेकर जोड _तोडकर सरकार बना लेती है! परन्तु जिस दिन सवार्धिक बेस वोट वाला मछुआ समुदाय के साथ मुसलमान मौर्या आदि के साथ अन्य अतिपिछडी जातियों का कुछ ही वोट इकट्ठा हो जाय तो उत्तर प्रदेश में वंचितो की सरकार बन सकती है इसके लिए वंचित मूलवासियों को सरकार बनाने तक संर्धष जारी रखना होगा और महामना डा संजय कुमार निषाद और निषाद पार्टी का साथ देना होगा बुराई को छोड़ कर हमें निषाद पार्टी निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुरा विस्वास करके काम करना होगा और 2022 में सरकार बनाना होगा सरकार बनानां कहना आसान है मगर कठिन भी नहीं है हमे अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा
निषाद पार्टी प्रान्तीय अध्यक्ष
बाबूराम निषाद
जय निषाद राज
निषाद पार्टी जिन्दाबाद जिन्दाबाद
महामना डा संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद