भेष भूषा बदल कर उधम सिंह निषाद कि तरह बदला लेगी निषाद पार्टी – डा संजय निषाद

आज दिनांक 15 मार्च 2020 जिला अम्बेडकरनगर विधान सभा कटेहरी में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचें डॉक्टर संजय निषाद का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया । डॉक्टर संजय निषाद के सभा में पहुंचते ही सभा स्थल निषादों के अगुवा डॉक्टर संजय निषाद जिंदाबाद ,शोषित समाज के मसीहा डॉक्टर संजय निषाद जिंदाबाद आदि नारों से गूंज उठा ।
अपने संबोधन में डॉक्टर संजय निषाद ने 2022 में कैसे हमारा समाज पांवर में होगा मूल मंत्र बताते हुए विश्वास दिलाया कि मछुआ समुदाय का सहयोग व्यर्थ नहीं जाएगा । अगर मछुआ समुदाय मेरे बताए हुए रास्ते पर मुझ पर भरोसा करके चलता है तो निश्चित रूप से सफलता उसके कदम चूमेगी । अब मछुआ समुदाय पहले की तरह नहीं रह गया है, उसने अपने आप को आधुनिक समाज के अनुरूप ढालना शुरू कर दिया है और जिस प्रकार उधम सिंह निषाद ने भारतीयों पर जुल्म करने वाले अंग्रेजों को भेस बदलकर विदेश में जाकर बदला लिया था उसी प्रकार आज का मछुवा समुदाय अपने पुरानी रूढ़ियों में परिवर्तन करके मछुआ समुदाय को द
शोषित करने वालों से 2022 में बदला लेगा ।
