मछुआरों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का पैकेज

निषाद पार्टी डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी ने भारत सरकार प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर मांग की थी कि मछुवारों का मत्स्यपालन व्यवसाय मछली पकड़ना बंद हो जाने के कारण यह समाज भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इस स्थिति में मछुआरा समुदाय को आर्थिक पैकेज की मांग की गई कि तत्काल ताकि इस समुदाय को आर्थिक तंगी भूखमरी से बचाया जा सके॥
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी ने देश के जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता होने के कारण ऐसे महामारी के दौर मे यशश्वी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ये लिखा देश के लाखों मछुआरों की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए। देश के लाखों मछुआरो को तत्काल राहत पैकेज देने का कष्ट करें। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति संभल सके।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आर्थिक पैकेज में मछुआरों के लिए सौगात दिया। “प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना” द्वारा देश के सभी राज्यों के मछुआरों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का पैकेज।मरीन, इनलैंड और एक्वाकल्चर के लिए 11 हज़ार करोड़ और 9 हज़ार करोड़ रुपये मत्स्य आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए। ‘मत्स्य सम्पदा योजना” के तहत मछुआरों को नाव, मत्स्य पालन से जुड़ी तकनीकों , मछुआरों और उनकी नाओं का होगा बीमा। मत्स्य सम्पदा को बढ़ाने के लिए 55 लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार। जिससे आने वाले 5 सालों में 70 लाख टन अतिरिक्त मत्स्य उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया जा सके। में अपनी तरफ से और समस्त मछुवारों की ओर से प्रधानमंत्री जी को और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते है जो “प्रधानमंत्री मछुआ संपदा” के माध्यम से 20 हजार करोड़ करोड़ का राहत पैकेज का ऐलान कर मछुआरों को भुखमरी से बचाना और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की बात मान ली गई। निषाद पार्टी के तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित होता है।
डॉ संजय कुमार निषाद राष्ट्रीय निषाद पार्टी पवन
Nice sir great sir
Dhananjay Kumar vill.post .sonwani .ps .karimmudinpur .Dist.ghazipur. utter pradesh. 233228 mo.9198352350