मछुआ समाज में भाजपा को लेकर आक्रोश

#चित्रकूट दिनाँक 24 मार्च 2021 चित्रकूट में राजनीतिक ज्ञान देते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलिटिकल गॉड फॉदर महामना मा डॉ संजय कुमार निषाद जी।ने कहा कि जिस प्रकार देश में किसान आंदोलन चल रहा है ठीक उसी प्रकार उत्तरप्रदेश का मछुआरा समुदाय निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद हो रहा है केंद्र और प्रदेश की सरकार अगर मछुआरों को आरक्षण देने का वादा नहीं निभाती है तो किसान आंदोलन से बड़ा आंदोलन मछुआ समुदाय का होगा। हम भाजपा के सहयोगी दल हैं परंतु भाजपा ने अभी तक मछुआ समाज का आरक्षण पर किसी भी स्टैंड पर पहुंचती नहीं दिख रही है, जिसके चलते मछुआ समाज में भाजपा को लेकर आक्रोश भी दिख रहा है। जिस प्रकार बसपा ने मछुआरो के हक पर डाका डालने का काम किया तो निषाद समाज ने बसपा का बटन छूना बंद कर दिया और आज बसपा की हालत क्या है ये सभी को पता है सपा-कांग्रेस ने मछुआरों को उनका हक नही दिया तो उनके बटन को दरकिनार कर आज सपा-कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम मछुआ समाज ने किया, ठीक उसी प्रकार अगर भाजपा भी वादा खिलाफी करती है तो भाजपा का भी बटन छूना बंद कर देगा मछुआ समाज