मछुआ समुदाय को पियाऊ और बिकाऊ का लेबल हटाना होगा:- इं सरवन निषाद

निषाद पार्टी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलनों के अलावा अब ब्लॉक स्तर तक के कमेटी को चुस्त दुरुस्त करने की जिम्मेदारी निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन निषाद को सौंपी है, जिसके तहत सरवन निषाद में ब्लाको पर बैठक करने का सिलसिला शुरू कर दिया है ।
इसी क्रम में आज गोरखपुर के कैंपियरगंज के भगवानपुर ब्लॉक में निषाद पार्टी की एक बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सरवन निषाद ने कहा कि मछुआ समुदाय पर लोगों ने पियाऊ और बिकाऊ का लेबल लगा दिया है । दूसरी पार्टियों और नेताओं की मानसिकता बन गई है कि मछुआ समुदाय को खिलाओ पिलाओ और इनका वोट ले लो । अब हमें लोगों की इस मानसिकता को जड़ से उखाड़ना होगा । निषाद पार्टी के बैनर तले मछुआ समुदाय को यह दिखाना होगा कि अब मछुआ समुदाय पियाउ और बिकाऊ नहीं रह गया है, उसका एक नेता है और उसकी एक पार्टी है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए अब वह हर संभव प्रयास करेगा ।
ब्लॉक कमेटी के लोग निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे और अब दुगने जोश से उन्होंने काम करने का संकल्प लिया है ।
बैठक में राष्ट्रीय प्रचारक मुरलीधर निषाद, राम आंचल निषाद ,जगदीश निषाद ,वीरेंद्र निषाद, रामकिशन, रामरेखा, धर्मवीर, राकेश निषाद ,मुनीम निषाद, जयप्रकाश निषाद, शेखर निषाद, गूंजे स्वर निषाद आदि सम्मिलित थे ।