समाचार
मत्स्य पालकों एवं मछली विक्रेताओं को मिली छूट..सांसद मा. ई प्रवीण निषाद
सोशल डिस्टेंसिंग को बनाते हुए आप बेच सकते हैं मछली
_ छोटे छोटे उपकरणों से मार सकेंगे मछली
ज़िले के मछुआ समुदाय को ज़िलाधिकारी द्वारा बड़ी राहत देते हुए कि अब मछली बेचकर कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।करोना को मद्देनज़र रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मछली की बिक्री की जा सकती है साथ ही मछली का आखेट छोटे जाल एवं झुगरी से किया जा सकता है वही मत्स्य पालक मछली के लिए चारा भी ले जा सकते हैं और उनको खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं इस निर्णय से जहां मछुआ समुदाय को बड़ी खुशी मिली साथ ही मछली खाने वाले लोगो को बड़ी राहत मिली है।
सांसद संतकबीरनगर
ई०प्रवीण कुमार निषाद
