मित्र दलों के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी – निषाद पार्टी

प्रिय क्रान्तिकारी वीर साथियों ! ऐ ! हमारे निषाद वंशीय महर्षि महाराज कश्यप ऋषि गोत्र की सन्तानें उठो ! जागो ! और अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए अपने खोए हुए वैभव, मान, सम्मान, स्वाभिमान और संवैधानिक अधिकार पाने के लिए राजनैतिक संघर्ष करने को तैयार हो जाओ । निषाद पार्टी ( निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल ) भावी मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पूर्व घोषित सर्वमान्य उपयुक्त दमदार शक्तिशाली सर्वश्रेष्ट दावेदार आदरणीय महामना डाक्टर संजय कुमार निषाद जी के कुशल नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य की आगामी विधान सभा चुनाव 2022 अपने सभी सहयोगी मित्र दलों को उचित हिस्सेदारी देकर अपनी शर्तों , उदेश्य और विचारधारा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मित्र दलों के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी । निषाद पार्टी सभी सहयोगी मित्र दलों के उचित मान सम्मान का आदर करते हुए अपने विकल्प खुले रखे हैं ।निषाद पार्टी का लक्ष्य है और चाहती है कि सत्ता की चाभी ( बागडोर ) गरीब , मजबूर , निराश , हताश , बेसहारा , बेहाल , पददलित , वंचित , शोषित मूलनिवासी निषाद वंश के हाथों में आ जाए और वह अपने हाथों से कलम चलाकर अपने हित में कानून बनाए और अपना मान सम्मान स्वाभिमान हक हिस्सा और अधिकार को संविधान में कानूनी तरीके से खुद ले ले ।निषाद मछुआ समाज के क्रांतिवीर साथियों ! अधिकार भीख मांगने से नही मिलता है । अधिकार संघर्ष से मिलता है । इसलिए आप सब अपनी मजबूत एकता बनाकर , निषाद पार्टी के झंडा के नीचे इकट्ठा होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डाक्टर संजय कुमार निषाद जी के कुशल नेतृत्व में 2022 के विधान सभा चुनाव में बढ़चढ़ कर भीषण संघर्ष करने के लिए अपनी अपनी कमर कश के तैयार हो जाइए और विजय हासिल करके अपने लक्ष्य को पा लिजिए ।जय निषाद राज !निषाद पार्टी जिन्दाबाद !महामना डाक्टर संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद !