ब्लॉक स्तर की तैयारी में जुटे देवरिया के कार्यकर्ता- व्यास मुनि

ख़बरें देवरिया : आज जिला देवरिया में निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जागरूक किये ।
निषाद पार्टी 2022 के विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। वहीं, यूपी मे निषाद पार्टी 2022 के पहले बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के पास पहुंचकर उन पर जोश भरेगी। निषाद पार्टी इस साल कई बड़े कार्यक्रमों के जरिये एक बार फिर से बूथ कार्यकर्ताओं को जगाएगी। वहीं, निषाद पार्टी कई जातियों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रम करेगी। यूपी में सपा बसपा की कई हार के बाद निषाद पार्टी की फोकस अब दलित वोटबैंक है। प्रदेश मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद जी के नेतृत्व में इस साल कई बड़े कार्यक्रम की तैयारी मे है । उपचुनाव व लोकसभा चुनाव को देखते हुए निषाद पार्टी जीत के लिए भी कई रैली की तैयारी मे पार्टी के बड़े नेता लगे हुए हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की यूपी की हर सीट निषाद पार्टीफोकस में है औऱ अभी से उसी की तैयारी में जुटी हुई है।

