समाचार

मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास , सांसद प्रवीण निषाद, फतेह बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास ,
सांसद प्रवीण निषाद, फतेह बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैम्पियरगंज तहसील के ग्राम बान (बढ़या ठाठर) में पीपीगंज मेहदावल मार्ग पर राप्ति नदी सेतु बढ़या ठाठर का लोकार्पण किया। उन्होंने जनपद गोरखपुर एंव जनपद संतकबीरनगर की 14863.91 लाख की कुल 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 3056.21 लाख की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जन समूह को बढ़या ठाठर पुल के लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर एंव संतकबीरनगर के आस पास के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गयी तथा इस पुल के बन जाने से आस पास के लोगों को काफी सहूलियत होगी और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि विकास की सोच की परिकल्पना वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। विकास का कोई विकल्प नही होता है तथा विकास से ही लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को योजनाओं का लाभ युद्ध स्तर पर पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत ढाई वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा सौभाग्य योजना एंव पंडित दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत गांव गांव में बिजली पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को आवास, राशन कार्ड, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। किसानों को उनके फसल तथा गन्ना मूल्य का समय से भुगतान कराया जा रहा है।
सांसद संतकबीरनगर प्रवीण निषाद ने भी मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक संहजनवा शीतल पाण्डेय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, चेयरमैन पीपीगंज गंगा प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष भाजपा उपेन्द्रदत्त शुक्ल, मण्डलायुक्त गोरखपुर जयन्त नार्लिकर, मण्डलायुक्त बस्ती अनिल सागर, जिलाधिकारी गोरखपुर के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, जिलाधिकारी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि गण व अधिकारी तथा भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close