मुश्किल रोल एक अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं मिशन 2022-रविन्द्र मणी निषाद

मेरेप्रियसाथियों
जिस दिन आपको लगे कि निषाद पार्टी में आपको सम्मान नहीं रहा निषाद पार्टी अपने लक्ष्य से भटक गई है निषाद पार्टी का नेतृत्व अपना रास्ता भूल गया है निषाद पार्टी अपनी मंजिल से भटक गई है निषाद पार्टी में हम कुछ खुल कर के बोल नहीं पा रहे हैं निषाद पार्टी में जो हम सपना लेकर के आए थे ओ सपना मेरा अधूरा होता जा रहा है जब भी आपको लगे तो एक बार अपने अतीत को जरूर झांक लेना निषाद पार्टी के आने से पहले निषाद वंश का इतिहास जरूर खंगाल लेना।
मेरा दावा है कि एक बार फिर आप निषाद पार्टी में आ करके उसकी मजबूत नींव बन करके अपने सपने को साकार करने के लिए तैयार हो जाएंगे क्योंकि हमारे पुरखे हम से कमजोर नहीं थे बल्कि उनको अवसर नहीं मिला अगर आज हम निषाद वंशियों को उत्तर प्रदेश नहीं पूरा भारत अगर सम्मान कर रहा है तो यह अवसर निषाद पार्टी ने दिया इसका जरूर अस्मरण करें।
जय निषाद राज…
निषाद पार्टी- जिन्दाबाद!!
महामना मा डॉ संजय कुमार निषाद- जिन्दाबाद!!
#रविन्द्रमणिनिषाद
#प्रदेशअध्यक्ष- #निषादपार्टी