यूपी मांगे डॉक्टर संजय निषाद

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की पहली प्राथमिकता आरक्षण है…
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद और खलीलाबाद सांसद ई. प्रवीण निषाद की दिल्ली में हुई मुलाकात का एक ही निष्कर्ष है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से वांछित मछुआ समुदाय को एससी आरक्षण दिलाना।
मंत्रिमंडल विस्तार में हमारी उपस्थिति दूसरी प्राथमिकता है…हमने ना मंत्री पद मांगा है ना ही विधानसभा चुनावों में सीटों को लेकर कोई उहापोह है।
डॉक्टर संजय निषाद का राजनीति में आने का एक ही उद्देश्य एक ही ध्येय है वो है मछुआ एससी आरक्षण
सरकार आरक्षण दें हम सरकार के साथ ही रहेंगे।
निषाद पार्टी एससी मछुआ आरक्षण लेने के लिए प्रतिबद्ध है और जब तक आरक्षण मिल नहीं जाता निषाद पार्टी इसकी लड़ाई लड़ता रहेगा।
1. केंद्र और राज्य सरकार जल्द जारी करे मछुआ एससी प्रमाण पत्र…
निषाद पार्टी की एक ही प्राथमिकता मछुआ एससी आरक्षण लागू करवाना
2. नदी ,ताल ,घाट के किनारे बसने वाले वाले मछुआरों पर दर्ज किए सभी मुकदमे वापस हो.
सरकार उनपर लादे सभी मुकदमे वापस ले और इन क्षेत्रों के सभी भ्रष्टाचारी अधिकारियों को निलंबित करे।
3. नदी ,ताल ,घाट और बालू के पट्टे मछुआरों को आवंटित किए जाए एक कानून बनाया जाए की नदी ताल घाट के किनारे की जमीन मछुआरों के लिए आरक्षित की जाए