यूपी में बनेगी निषादों की सरकार – डॉ संजय निषाद
Nishad government will be formed in UP - Dr. Sanjay Nishad

आज दिनांक “06/06/2021” जनपद आजमगढ़ के फूलपुर विधानसभा मे कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग में आगामी विधानसभा 2022 के चुनावी जीत के समीकरण को तैयार करने हेतु बूथ कमेटी को दुरुस्त करने का जिला व विधानसभा कमेटी को दिशानिर्देश देने पहुंचे निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजी. सरवन निषाद, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद, प्रदेश सचिव सरवन निषाद, जिला अध्यक्ष अनिल निषाद फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रभान निषाद व अन्य पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे, बैठक में बूथ कमेटी दुरुस्त करने के अलावा निषाद राज के कुलभूषण पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी के निर्देशानुसार 7 जून 2021 को मछुआ एससी आरक्षण संघर्ष दिवस के अवसर पर जनपद आजमगढ़ के #निषाद_पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा , मेन बॉडी के लोग अपने अपने तहसीलों पर जाकर के एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के रणनीति तय की गई।
बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने एक स्वर में आवाज लगाई आरक्षण हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे। अपनी एकजुटता का परिचय दीजिए 2022 में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) गरीब शोषित समाज का हिस्सा इनके दरवाजे पर पहुंचाएगी।