समाचार

राजनीति उसी की है।जो समाज ताजा है वो समाज राजा है

आज दिनांक 16,02,2020 को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी स्थान- करमनी घाट कैम्पियरगंज ब्लाक कैम्पियरगंज, विधानसभा
आज करमैनीब्लाक के ब्लाक कमेटी को दुरुस्त करनें पहुँचें प्रदेश प्रभारी ई सरवन निषाद, निषाद जी ने कहाँ की आज हम आपके बीच इसीलिए आये है। समाज का ऋण हम सभी पढ़े लिखे लोगों के कंधे पर है।समाज को जागरूक कर के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक व राजनैतिक तत्वों से समाज को ताकतवर होने के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया ताकि समाज को उसका हक मान सम्मान रोटी कपड़ा और मकान मिल सके।।पार्टी के कार्य की आगे बढ़ाने व आपके द्वारा निषाद समाज व अन्य समाज को जोड़ते हुए मछुआ समाज को संघठित करिये ताकि समाज के ऊपर चुनाव के समय नेतागण ,साड़ी ,पैसा ,खाना पीना,लालच देकर वोट लेते हैं। फिर जीतने के बाद 5 सालों तक समाज का शोषण करते हैं इस प्रलोभन के व्यवस्था को खत्म करना चाहिए व जिस दिन ऐसा हो गया तो आप का मान सम्मान रोटी कपड़ा मकान सब मिलना शुरू हो जाएगा आज दुसरो को नेता बनाते बनाते हम कमजोर हो गए वरना आप समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी को देख लीजिए संघठन बनाते ही यादव व जाटव भाई कितने आगे तक समाज को ले गए जिसका वोट बैंक है।राजनीति उसी की है।जो समाज ताजा है वो समाज राजा है इसीलिए निषाद समाज को पूर्वजो व श्रृंगवेरपुर किले धाम प्रयागराज के बारे में बताएं हो सके तो एक बार जरूर किले पर होकर आएँ धन्यवाद ।
बैठक में राष्ट्रीय प्रचारक श्री मुरलीधर,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राम किशोर निषाद , प्रदेश सचिव रूपई निषाद , ज़िलाध्यक्ष जगदीश निषाद , राकेश निषाद , प्रचारक देवमणि निषाद , अजय निषाद , ब्रह्मदेव निषाद , मुनीब निषाद , गुंजेश्वर निषाद , शेखर निषाद इत्यादि

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close