समाचार

राजनैतिक पार्टियां यात्री बस की तरह होती हैं -✍️ व्यास मुनि निषाद प्रांतीय अध्यक्ष निषाद पार्टी

जय निषाद राज साथियों। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल(N.I.S.H.A.D) के रूप में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद(RNEP) नामक संगठन ने RSS और BAMCEP की तरह सामाजिक उत्थान के मार्ग में एक सशक्त पार्टी का जन्म दिया है इसमें आप सभी लोगों से सहयोग की अपील है।मा- डॉ संजय कुमार निषाद जी की नेतृत्व में मछुआ समाज को उचित राजनैतिक,सामाजिक, आर्थिक, भागीदारी दिलाने हेतु राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद व निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल का गठन किया गया है उत्तर प्रदेश की राजनीति में सपा-बसपा भाजपा तथा कांग्रेस सहित सभी पार्टियां वंचित समाज के विकास की बात कर समाज के नेताओं का चेहरा एवं सब्जबाग दिखाकर वोट लेकर सरकार बनाती हैं सरकार बनते ही सभी वंचित अति पिछड़े एवं मछुआ समाज का हक हिस्सा अधिकार देने के मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं बसपा के गठन तक उत्तर प्रदेश में जाटव (हरिजन) समाज कांग्रेश को वोट देता था कांग्रेसमें जाटव समाज के दर्जनों नेता मंत्री उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जयपाल तक बने लेकिन जाटव समाज की स्थिति बद से बदतर होती चली गई।। राजनैतिक पार्टियां यात्री बस की तरह होती हैं बस न तो बस में बैठने वाले यात्री के मन से चलती है और ना तो ड्राइवर के मन से बस मालिक जहां चाहेगा वही रुकेगी मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे परंतु सभी जानते थे कि फैसले माननीय सोनिया गांधी लेती थी इससे सिद्ध होता कि। मछुआ समाज जब तक अपने पार्टी से प्रतिनिधित्व नहीं भेजेगा तथा पार्टी को आगे नहीं बढ़ आएगा तो हिस्सा मिलने वाला नहीं है सत्ता एक ऐसी मास्टर चाबी है जिससे सभी समस्याओं का हल है बहुसंख्यक शोषित मछुआ समाज आजादी के 73 साल बाद भी असली राजनीतिक स्वाद चक नहीं पाया। लेकिन आज महामना माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में पूरे देश का मछुआ समुदाय गर्व से कहता है कि हम राजा के वंशज हैं अब देश में निषाद समाज के हाथ में सत्ता की कलम आनी चाहिए…………………………
✍️ व्यास मुनि निषाद
प्रांतीय अध्यक्ष निषाद पार्टी

निषाद पार्टी जिन्दाबाद……………….जिन्दाबाद #महामनामाडा०संजयकुमारनिषाद_जिन्दाबाद जिन्दाबाद।

Show More

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close