समाचार

राजनैतिक सत्ता एक ऐसी मास्टर चाबी है, जिससे आप हर प्रकार के ताले खोल सकते है :- संजय निषाद

राजनैतिक सत्ता एक ऐसी मास्टर चाबी है, जिससे आप हर प्रकार के ताले खोल सकते है :- संजय निषाद

नई दिल्ली में निषाद पार्टी के एक केंद्रीय बैठक आहूत की गई जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद रहे ।
डॉक्टर संजय निषाद में निषाद पार्टी के गठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनैतिक सप्ताह एक ऐसी मास्टर चाबी है जिससे आप हर प्रकार के ताले खोल सकते हैं इसी बात को ध्यान मे रखते हुए मेरे मन मे एक विचार आया कि क्यों न एक राजनीतिक पार्टी का गठन कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। पार्टी को चलाने के लिए अनुशासित कार्यकर्ताओं की फौज चाहिए। इसके लिए राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद एवं निर्बल इन्डियन शोषित हमारा आम दल बनाया। जिसमें कैडर कार्यक्रम में मानसिक रूप से स्वस्थ, ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक ज्ञान से युक्त त्यागी, समर्पित, बुद्धिमान, समझदार, होशियार, सही गलत का फैसला ले सके और दायरे में रह कर सत्ता परिवर्तन का गम्भीर रूप से जागृति एवं जागरूकता कर समाज को जोड़ने का अभियान चलाकर सत्ता हासिल करने के लिए काम करने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज तैयार किया है।आपको भी इस अभियान में शामिल होना ही होगा। आगामी पीढ़ी के भविष्य के निर्माण हेतु आप के सुझाव सहयोग एवं अपेक्षा रखते हैं।

1- अभी हमारी क्या रणनीति नीति होनी चाहिए आगामी चुनाव के लिये?

2- जनता के सामने विकल्प के तौर पर हम कैसे खड़े हो, सकते हैं?

3- विरोधी के पास साम दाम दंड भेद सब है, हमारी क्या तैयारी होनी चाहिए?

4- हमारे समाज के सभी सामाजिक संगठन हमारे लोगो को राजनीति से दुर रहने को कहते है तो इन्हे केसे समझाया जा सके?

5- युवा लीडरों को राजनीति में आगे कैसे लाया जाय?

6- सबसे महत्वपुर्ण बात हमारी अपनी क्या, कैसे, किस तरह से तैयारी हो आगामी चुनाव के लिये?

पार्टी का मानना है कि जो बच्चा नियमित रुप से स्कूल जाता है वह निश्चित ही पास होकर सफल होता है। यदि हम सोचे कि बच्चे को exam के अंतिम दिनो मे अच्छी coaching करा देंगे तो वह पास होगा यह सम्भव नही ।क्योंकि हमारा समाज आज जागरूक तो है।पर जागृति नहीं है, कई हिस्सों मे बटा हुआ है।
”समय बहूत कम है पूरा जोर लगा दे। कुछ को मैं जहाँ और कुछ को आप जगा दे। डॉ. साहब ने कहा है कि राजनीतिक कि बात, यह घर-घर मे बता दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close