वोट हमारा, राज तुम्हारा ,नहीं चलेगा -ई .सरवन निषाद

जनपद मऊ के घोसी विधानसभा में निषाद पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के कदमों पर चलते हुए निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी और उनके छोटे पुत्र सरवन निषाद भी निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने एवं निषाद समुदाय को सम्मान दिलाने के लिए कमर कस चुके हैं । अपने आक्रामक भाषणों की वजह से इंजीनियर सरवन निषाद इस समय निषाद समुदाय के युवा दिलों पर राज कर रहे हैं । सरवन निषाद को सुनने के लिए विशेषकर युवा वर्ग काफी उत्साहित रहता है ।
घोसी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरवन निषाद ने कहा कि निसादो का वोट लेकर दूसरी पार्टी और उनके नेताओं ने अपनी सरकार तो बनाई मगर निषादों के सम्मान के लिए कुछ ना किया । निषाद के वोट का लाभ अन्य पार्टियों ने सिर्फ अपने मतलब के लिए लिया मगर अब वोट हमारा और आज तुम्हारा नहीं चलेगा । निषाद समुदाय का वोट सिर्फ इस पार्टी को जाएगा क्योंकि अब निषाद समुदाय भी जाग रहा है ,उसे अपना लाभ, अपना सम्मान और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सिर्फ और सिर्फ निषाद पार्टी और संजय निषाद के साथ दिखाई दे रहा है ।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद के साथ प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मानी निषाद कंधे से कंधा मिलाकर निषाद पार्टी को मजबूत करने पर आमादा हो चुके हैं । निषाद पार्टी के बढ़ते हुए कार्यक्रमों और ब्लॉक स्तर तक की बैठकों को देखते हुए यह लगता है कि आगामी चुनाव काफी कुछ आश्चर्यजनक परिणामों को लेकर आएगा ।
