शेखर कश्यप हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुँचा निषाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल

बागपत, दिपक निषाद । उत्तर प्रदेश के ज़िला बागपत की बड़ौत तहसील के रमाला थाना क्षेत्र के बासौली गांव में एक जून हो हुए शेखर कश्यप की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।हत्याकांड की घटना के बाद शेखर के पिता ने नौ लोगों को नामजद कराते हुए 22 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। इस हत्याकांड के चार दिन बाद अब दूसरे पक्ष ने भी शेखर कश्यप के पिता (भाजपा पिछड़ा वर्ग शामली जिला के उपाध्यक्ष) सहित छह लोगों को नामजद करते हुए 15-20 आरोपियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आज इसी क्रम में निषाद पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर सीधे पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करने पहुँची
कल निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जिले के रमाला थाना क्षेत्र के बासौली गांव में पांच दिन पूर्व हुए विवाद के बाद हुई शेखर की हत्या एवं भीड़ द्वारा पीट पीटकर मारे गए पीड़ित के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी थी । बागपत के देहात तक फैला कोरोना संक्रमण, प्रशासन की चिंता बढ़ी,दो माह की बच्ची भी संक्रमित मिली उन्होंने कहा कि ये घटना मारपीट को लेकर हुई है इसमें किसी को भी आतंकवादी कहना गलत है।