श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान गुह्य राज के किले में उनकी तस्वीर के सामने निषाद पार्टी ने धूम धाम से मनाया दीपदानोत्सव

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के कुशल नेतृत्व में ऐसा लगता है कि निषाद समुदाय अब जाग रहा है । इसका प्रमाण आज प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में महाराज गुह्य राज के किले में देखने को मिला । उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे कौशांबी, भदोही, अयोध्या, प्रयागराज आदि से बड़ी संख्या में निषाद समुदाय के लोग आज दीपावली अथवा दीपदानोत्सव के अवसर पर महाराज गुहा राज के किले में उनकी तस्वीर के सामने पूजा अर्चना करके एक दूसरे के साथ समस्त देशवासियों को दीपदान उत्सव की बधाई देते हुए दिखे । इस अवसर पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में मिलने वाले गरीब बच्चों को मिठाई और उपहार भी भेंट किए ।
इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष _ राम टहल निषाद
विधान सभा बारा अध्यक्ष _ बनारसी लाल निषाद
युवा जिला महासचिव_ आलोक नाथ निषाद
जिला कार्यक्रम सचिव_ संतोष कुमार निषाद
विधान सभा बारा युवा मोर्चा अध्यक्ष_संजीत कुमार निषाद
जिला सचिव_ अक्षय लाल निषाद
जिला सचिव_ शिवा निषाद