सड़क से लेकर सदन तक उठेगी मछुआरों की आवाज!

विधान परिषद सदस्य(MLC) पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात जनपद गोरखपुर पहुंचे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन महामना डॉ संजय कुमार निषाद जी का हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया गया |माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और कहा की सड़क से लेकर सदन तक उठेगी मछुआरों की आवाज!आप सभी निषाद पार्टी का हिस्सा जरूर बनें! आप को मै विश्वास दिलाना चाहता हूँ की जिन पिछली सरकारों ने मछुवारो का आरक्षण को दबाने और हमारा हक़ हिस्सा खाने का कम किया है हमें उन्हें उन्ही की भाषा में समझाना पड़ेगा अर्थात उन सभी बेईमान पार्टी को हरा कर ,निषाद पार्टी की अधिक से अधिक सीट को जीता कर उन्हें विधान सभा में भेजना और अपने हक़ हिस्सा को लेना ही हमारा एक लक्ष्य है|
मेमे गोकुल कुमार निषाद पिपरदाद मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी को जोड़ना चाहता हूं
8756834816 phone kariye