सत्ता को पाना है तो पागल होना पड़ेगा -डॉ संजय कुमार निषाद

कल दिनांक 23 जुलाई 2020 को जनपद आजमगढ़ अतरौलिया में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी का जोरदार स्वागत हुआ एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उनकी बातों को सुनने के लिए उपस्थित रहे| माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज 70 साल से कांग्रेस सपा एवं बसपा हमारे समाज का हक अधिकार को खा रहे हैं हमें यदि अपना हक अधिकार पाना है तो हमें सत्ता में पहुंचना होगा हमें सत्ता को पाना है तो हमें पागल होना पड़ेगा अर्थात हमें दिन-रात रात की परवाह न करते हुए और यह बिना विचार किए कि हमें लोग क्या कहेंगे या क्या नहीं कहेंगे हमें पागलों की तरह जय निषाद राज का नारा को बुलंद करते हुए हमें निषाद पार्टी की विचारधारा को गांव -गांव एवं घर-घर जाकर कर बताना होगा एवं उन्हें अपने वोट की कीमत का एहसास दिलाना होगा तभी हम सत्ता में पहुंच सकेंगे और अपने हक अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं इसी क्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को हौसला बुलंद करते हुए त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी में तन, मन, धन से जुट जाने का आवाहन किया| इस कार्यक्रम में आजमगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल निषाद प्रदेश सचिव दिलीप निषाद जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह गब्बर एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
