समाज को जगाना है आरक्षण दिलाना है कसम सबको दिलाना है डाँ संजय निषाद जी को हाथों को मजबूत बनाना है:- ई सरवन निषाद

आज दिनांक 04,03,2020 को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी आगामी 07.03.2020 को खजनी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप आने वाले हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी ई सरवन निषाद,प्रदेश अध्यक्ष रविंद्रमाणि निषाद व प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने ब्लाक कमेटियों में घूम घूम कर बैठक करने का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिसके तहत वह आज बेलघाट व मालनपार के सभी ग्राम प्रधानों पन्नेलाल निषाद,हरिराम निषाद,गंगा राम निषाद,रामसरन निषाद,राजू निषाद,रमाकांत निषाद,आदि से मिलते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उनके द्वारा ग्रामवासियों तक सूचना पहुचाने का काम किया
सरवन निषाद ने कहा कि निषाद समाज रूपी कमल को अज्ञानता के कीचड़ से निकालने वाले इक मात्र नेता मा0 डॉ संजय कुमार निषाद जी हैं। आज समुदाय अशिक्षा के कारण इतना पिछड़ चुका है कि उसे अपने गौरवशाली इतिहास की भी जानकारी नहीं है। अगर निषाद समुदाय अपना इतिहास उठाकर देखें तो पाएगा कि पहले निषाद समुदाय के लोग जल, जंगल और जमीन के मालिक हुआ करते थे मगर अशिक्षा के बढ़ते हुए रोग ने निषाद समुदाय को खोखला कर दिया और वह आज जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने कहा कि निषाद समुदाय को सम्मान की जिंदगी दिलाने के लिए कटिबद्ध डॉक्टर संजय निषाद ने निषाद पार्टी का गठन किया है जिसका एकमात्र लक्ष्य निषाद समुदाय का विकास करना है, जिसके लिए शिक्षा का विकास करना बहुत जरूरी है। हमारे आगामी चुनाव के एजेंडे में शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी।