समाचार
दुआ करो की निषाद राज का आशीर्वाद सलामत रहें , ये निषाद पार्टी का चिराग कई आँधियों पे भारी है । । ….. डॉ संजय निषाद

दुआ करो की निषाद राज का आशीर्वाद सलामत रहें ,
ये निषाद पार्टी का चिराग कई आँधियों पे भारी है । । …..
डॉ संजय निषाद
उक्त उद्बोधन निषाद पार्टी के राट्रीय अध्यक्ष और बेजुबानो की जुबान बन चुके डॉ संजय निषाद के है, जो जिला अम्बेडकर नगर में आयोजित निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे ।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि , निषाद पार्टी को भगवान गुह्य का आशीर्वाद प्राप्त है, कोई इसे विखंडित नही कर सकता । कुछ पार्टी के लोगो ने इसे तोड़ने की बहुत कोशिश की मगर अपने मुँह की खा कर पस्त हो चुके है, निषाद समुदाय के लोगो ने अपना सहयोग इसी तरह निषाद पार्टी को देना जारी रखा तो 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी सत्ता लेकर दिखएगी ।

