समाज सेविका श्रीमती शबाना परवीन जी के साथ कई महिलाओ ने थामा निषाद पार्टी का दामन

#जनपद_सोनभद्र : आज दिनांक 11/10/20 को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी )के मासिक बैठक के दौरान चोपन नगर की समाज सेविका श्रीमती शबाना परवीन जी, के साथ नगर की कई महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने व निर्बलों शोषितों की लड़ाई लड़ने व मजबूत करने की कसम खाई इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष रोहित बिंद जी के साथ पार्टी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने के लिए नई उर्जा प्रदान की गई कार्यक्रम में जिला महासचिव श्री संतोष साहनी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री दीपक साहनी जी, पूर्व प्रधान दया निषाद जी ,रामलाल प्रधान, चंद्रेश्वर प्रधान, राघवेंद्र, मदन, यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष श्री अनिकेत निषाद जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कलावती देवी जी, चोपन नगर अध्यक्ष श्री रंजीत यादव जी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष राजाराम गोड जी, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष राज कुमार ( देहाती )कोल जी ,प्रीति कोल जी , मंजू कोल ,रंजीत गुप्ता ,रामचंद्र जी , संदीप , अशोक कुमार, सनीम कुमार , श्री राम केवट व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद
जिला अध्यक्ष राज नारायण निषाद