उत्तर प्रदेशचुनावशहर और राज्य

सरकार_बनाओ_अधिकार_पाओ_महारैली

यदि किसी पक्के मकान में 5 फिट गढ्ढा खोदने को कहा जाय तो कोई छीनी हथौड़े का बहाना, तो कोई समयाभाव का बहाना, तो कुछ लोग कुछ समय बाद खोदेगें का बहानेबाजी करेगें।
यदि प्रणाम सहित कहा जाय कि 10 फिट नीचे ईसी पक्के मकान मे 10 किलो सोना है तो कोई बहाना नहीं करेगा तुरन्त सभी लोग खुदाई मे लग जाएँगें। निर्बल इन्डियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. डा संजय कुमार निषाद जी ने पिछड़े, अति पिछड़े लोगों के लिए केवल यही एक काम किया कि प्रणाम सहित एतिहासिक, सामाजिक, संगठनात्मक, राजनैतिक, वोटर कैडर के माध्यम से बताया कि पावर और पैसा विधानसभा और लोकसभा में है। एक ही आहृवान अपने हीरा रूपी किमती गुमराह वोटर के पास जाओ, उन्हें होस में लाओ, उन्हें सत्ता की शक्ति पढ़ाओ, सभी भीड़ के साथ 15 नवंबर को लखनऊ आओ “सरकार बनायो अधिकार पाओ ” एक मात्र सभी समस्याओं का हल है हीरे से ज्यादा कीमती हमारा वोट है। लोग निषाद पार्टी के प्रचार-प्रसार में तुरन्त लग गये है। आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि 2022 निर्बल निषाद समाज के हाथों शासन सत्ता की चाभी होगा।
“लखनऊ की 15 नवंबर के महा रैली में 25 लाख लोग , केडर और क्राउड दोनों एक साथ होंगे. यह एक बहुत बड़ी ताक़त होगी”

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close