समाचार
सरवन निषाद ने शुरू किया तूफानी दौरा

सरवन निषाद ने शुरू किया तूफानी दौरा
जिला जौनपुर में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद ने तूफानी दौरा शुरू कर दिया है । उन्होंने हर विधानसभा, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर, तक बैठक आयोजित करके सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं ।इसी क्रम में उन्होंने जौनपुर के विधानसभा बदलापुर के मिर्जापुर गांव में एक बैठक आयोजित की तथा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की ।
बैठक में मलखा निषाद, संदीप निषाद ,साहब लाल गौतम अमरनाथ केवट दशरथ बिंद लालता निषाद राज निषाद बेचन केवट हरिचरण निसार अनिल निषाद व अन्य लोग शामिल थे
