हारता वो है जो शिकायतें बार-बार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें बार-बार करता है- डॉ संजय कुमार निषाद

कल दिनांक २२.१०.२०२१ जनपद_मिर्जापुर निर्बलों, वंचितों की आवाज को बुलंद करने वाले मसीहा “निषाद पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष पालिटिकल गाड फादर ऑफ फिशरमैन महामना मा डाक्टर संजय कुमार निषाद जी को “विधान परिषद सदस्य” (MLC) मनोनीत होने के बाद “जनपद मिर्जापुर” में प्रथम आगमन पर “निषाद पार्टी” के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया!माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए 2022 विधान सभा चुनाव के लिए दीए जीत का मंत्र कहा की हमारे पूर्वजो ने अपने देश को आजाद कराने के लिए जब तक देश आजाद नहीं हुआ तब तक लड़ते रहे |अन्तः हमें आजादी मिल ही गयी |हमारे समाज को राजनैतिक सदयंत्र से उजाड़ा गया है और जब तक मै अपने समाज को इसी राजनैतिक पावर से उनका हक़ और हिस्सा नहीं दिला देता तब तक मै चैन से नहीं बैठूँगा |