समाचार

फ़ैज़ाबाद छावनी में चल रही सेना भर्ती में में देश प्रदेश के कोने कोने से हजारों की तादात में आये नौजवानों ने जो भर्ती में फेल हो गये या किसी कारण वश दौड़ में नही आ पाए उन नौजवानों ने रोडवेज से लेकर रिकाबगंज तक पूरी रात से लेकर सुबह तो खूब तांडव किया

फ़ैज़ाबाद छावनी में चल रही सेना भर्ती में में देश प्रदेश के कोने कोने से हजारों की तादात में आये नौजवानों ने जो भर्ती में फेल हो गये या किसी कारण वश दौड़ में नही आ पाए उन नौजवानों ने रोडवेज से लेकर रिकाबगंज तक पूरी रात से लेकर सुबह तो खूब तांडव किया । पटरी दुकानदारों की गुमटियों को सड़क पर उठा कर फेंक दिया गांधी पार्क की रेलिंग को तोड़ दिया डिवाइडर पर पेड़ और ट्रीगार्ड और होर्डिंग को तोड़कर सड़क पर फेंक दिया और आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को भी छतिग्रस्त कर दिया । पूलिस प्रशासन की कमी होने की वजह से भी इन लोगो ने बवाल काटा। समझ मे नही आता है कि देश के नौजवानों को क्या हो गया है । ये नौजवान देश सेवा की भावना लेकर सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा और परिवार और देश का नाम रोशन करने के लिए आते हैं और इस तरह की हरकत करने लगते हैं । सेना में जाने के लिए सबसे पहले आप मे अनुशासन होना बहुत ज़रूरी है । लेकिन इन नौजवान में कोई अनुशासन ही नही दिखाई देता । दूसरा पहलू ये भी है कि देश मे बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि एक हजार की भर्ती में लाखों लोग आते हैं । प्रशासन द्वारा भी उचित व्यवस्था नही की गई थी तभी ये हुआ है ।
मैं सभी नौजवानों से अपील और गुजारिश करता हूँ आप ही इस देश का भविष्य हो और ये देश दुनिया मे सबसे ज्यादा नौजवानों वाला देश है कहा जाता है नौजवान जिधर जाता है देश भी उधर ही जाता है देश की सार्वजनिक सम्पत्ति आपकी भी सम्पत्ति है इसका अगर नुकसान होता है तो देश का आपका और हमारा नुकसान होता है आप लोग धैर्य और अनुशासन से साथ रहिये आज अगर आप किसी वजह से नही सेना में हो पाय है तो फिर कोशिस करिये अगली बार आप ज़रूर होंगे । और अनुशासन बनाये रखिये
क्योंकि जितना आप को सेना में जाने की ज़रूरत है उतना ही इस देश को भी आप जैसे नौजवानों की ज़रूरत है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close