13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे:- डॉ संजय निषाद

13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे:- डॉ संजय निषाद
इस कड़कड़ाती ठंड में जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, वही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद और निषाद पार्टी के कार्यकर्ता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं । रैलियों इसी क्रम में आज जनपद चित्रकूट में निषाद पार्टी की एक रैली को संबोधित करने डॉक्टर संजय निषाद अपनी टीम सहित पहुंचे ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साथियों आपको अवगत कराना है कि 13 जनवरी 2020 को प्रयागराज की स्वर्ग भूमि महाराजा गुह्य राज निषाद के किले पर संकल्प लेने के लिए पूरे देश से मछुआ समुदाय पहुँच रहा है, आप सभी साथियों से अपील है कि उत्तर प्रदेश मे 2022 के सत्ता की चाबी लेने के लिए इस संकल्प अभियान में आप अपने साथियों सहित अवश्य पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष को सहयोग एवं सलाह देने का काम करें। जिससे कि खोया हुआ राजपाट, मान, सम्मान, स्वाभिमान, रोटी, कपड़ा और मकान वापस मिले। आने वाली पीढ़ी का बेहतर भविष्य निर्धारित हो सके।

