कड़ाके की ठंड होने के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंचे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता

कड़ाके की ठंड होने के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंचे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता
विगत कई दिनों से जौनपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की कोशिश की जा रही थी जो आज अपनी सफलता को इंगित कर रही है । 24 दिसंबर 2019 को जौनपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद इसके मुख्य अतिथि थे मगर खराब मौसम की वजह से फ्लाइट रद्द होने के कारण उक्त कार्यक्रम में न पहुंच पाए, जिसका उन्हें काफी अफसोस रहा । उनकी अनुपस्थिति में पार्टी के उभरते युवा नेता, प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद ने मंच की कमान संभाली और सफल सम्मेलन का आयोजन किया । डॉक्टर संजय निषाद वहां उपस्थिति नहीं थे मगर उन्होंने अपनी बात फोन के द्वारा सभा में कही । उन्होंने कहा कि फ्लाइट रद्द होने के कारण मैं आज आप लोगों के बीच उपस्थित नहीं रहा जिसका मुझे काफी अफसोस है मगर आगामी 13 जनवरी के कार्यक्रम को आप लोग सफल बनाइए हमारी वहां मुलाकात निश्चित है ।


Jai nishad raj