समाचार
गंगा दशहरा के दिन मछुआरों को मिली लाश

खबरें मिर्ज़ापुर: दिपक निषाद | यूपी के मिर्जापुर कछंवा क्षेत्र के केवटावीर गांव के सहाब बाबा आश्रम के पास गंगा दशहरा के दिन कुछ मछुआरों को तैरती हुई लाश मिली । बताया जा रहा है गंगा दशहरा के दिन नहाते हुए 16 वर्ष का युवक डूब गया था । लोगों ने थाने पर सूचना दी 1 जून को मौके पर पहुंची पुलिस बहुत प्रयास करने के बाद भी लाश नहीं मिली । तीसरे दिन युवक का लाश गंगा के बीच में से जा रहा था कुछ मछुआरों की नजर पड़ी नाव के सहारे मछुआरों ने किनारे लाए महात्मा निषाद रवि निषाद कुलदीप निषाद लव कुश निषाद कन्हैया निषाद लाने के बाद कछवा थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे उनके साथ उनकी टीम साथ में लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिए ।