समाचार
सरवन निषाद ने सीएमएस के साथ किया मेडिकल कालेज का दौरा किया

निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद ने आज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया । अभी कुछ दिन पूर्व रामगढ़ में पूर्व प्रधान राज भवन निषाद के लड़के भीम निषाद पर चली गोली, जिससे वह घायल हो गए थे, को देखने गए । भीम निषाद के साथ साथ उन्होंने अन्य मरीजों का भी हालचाल पूछा ।
मेडिकल कॉलेज के उनके इस दौरे में मेडिकल कॉलेज के सी एम एस अशोक कुमार श्रीवास्तव उनके साथ थे । मरीजों के विषय में जानकारी लेने पर सीएमएस ने कहा कि सब कुछ पहले से बेहतर तरीके से हो रहा है, मरीजों को अच्छी तरह की सुविधाएं दी जा रही है । सरवन निषाद के साथ उनके पार्टी के सहयोगी बहादुर निषाद, बाबूराम निषाद प्रदेश सचिव, सुनिल निषाद , फैज़ुल अहमद , सुग्रीव निषाद आदि लोग मौजूद थे
