
गोरखपुर कल दिनांक 8 जनवरी 2021 खजनी विधान सभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जगह – जगह ( कटघर, खजनी, हरनही, महादेवा, ढेबरा, सिकरीगंज, कूंई बाजार, सोंपाई घाट, बेलघाट और असौजी) कार्यकर्ताओं ने निषाद_पार्टी सुप्रीमो पॉलीटिकल गॉड फादर मा. डॉ संजय कुमार निषाद जी का रैली में फूल मालाओं के साथ किया स्वागत महामना जी के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च किया , तथा 4 दिन 4 रात आयेंगे हम भीड़ के साथ, के नारे से गूंजा पूरा खजनी विधान सभा।