समाचार
आज निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संदेश देने पहुंचे निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद व निषाद पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद युवा मोर्चा प्रदेश सचिव दीपु निषाद प्रदेश सचिव शरवन निषाद युवा मोर्चा प्रदेश सचिव ई0 गुन्जेश्वर निषाद ने आह्वान किया और बताया लोकतांत्रिक देश सतर्कता ही आप की सबसे बड़ी पूंजी है अपनी पार्टी अपने नेता पर विश्वास करें और पार्टी नेता का जो भी फैसलाआता है उसको सत प्रतिशत मानने के लिए तैयार रहें

