समाचार
महाराजा गुह्यराज निषादराज की महिमा से समाज का होगा भला :- अनिल निषाद

जिला आजमगढ़ में निषाद पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के निर्देशानुसार रात्रि में चौपाल लगाकर श्री राम के मित्र निषाद राज की महिमा एवं उनके जीवन संबंधी बातों को बताने एवं जन जन तक पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके अंतर्गत ब्लॉक में निषाद राज के विषय में जानने वालों ने उनकी महिमा का वर्णन किया ताकि अपने आप को असहाय और कमजोर समझने वाला निषाद समुदाय अपने महत्व को जान सके । निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल निषाद जी के द्वारा निषादराज की आरती कराई गई ।