5 नवम्बर को लखनऊ चलें :- निषाद पार्टी

निषाद पार्टी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज खड़ा करने के उद्देश्य से अब शिक्षण प्रशिक्षण कैडेट्स शिविर का आयोजन करना शुरू कर दिया है । इस कार्यक्रम के तहत जनपद भदोही के विधानसभा ज्ञानपुर अंतर्गत ग्राम सभा कालीपुर में निषाद पार्टी के शिक्षण प्रशिक्षण कैडेट शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता मिठाई लाल निषाद ( प्रांतीय अध्यक्ष ) थे । निषाद पार्टी अपने इस कार्यक्रम में लोगों को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है ताकि लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहें, अपने स्वाभिमान के लिए लड़े और अपना हक लेकर रहे ।
*डॉक्टर संजय निषाद* के निर्देशन में चल रहे इस कार्यक्रम में कैडेटों की एक फौज खड़ी करनी है जो असहाय ,शोषित और लाचार लोगों की हर वक्त सहायता कर सकें और उन्हें शोषित होने से बचा सके । ऐसे कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न स्थानों में किए जा रहे हैं और सब को निर्देशित किया जा रहा है कि 5 नवंबर 2019 को लखनऊ के प्रादेशिक कार्यालय पर एकत्र होकर पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
कार्यक्रम के आयोजन में गुलाब चंद केवट पूर्व प्रधान और निषाद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता गिरजा शंकर केवट विधानसभा महासचिव ज्ञानपुर ,राजकुमार निषाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानपुर, सेक्टर अध्यक्ष दयाराम ,जिला महासचिव राधेश्याम निषाद, मुन्नीलाल निषाद, मुन्ना लाल निषाद
युवा मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
