आज दिनांक 1:12 :2019 को जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा के अंतर्गत अहमदगढ़ मैदान में निषाद पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ,

आज दिनांक 1:12 :2019 को जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा के अंतर्गत अहमदगढ़ मैदान में निषाद पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया , जिस के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद रहे ।
हजारों की संख्या में आए हुए लोगों को उनकी एकता के लिए बधाई देते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि आप की संख्या को देखकर मैं उत्साहित हो जाता हूं । आप लोगों की एकता इसी तरह बरकरार रहे और आने वाले समय में आप लोगों ने पार्टी के लिए अपना स्नेह इसी तरह दिया तो वह दिन दूर नहीं जब निषाद पार्टी की सत्ता कायम होगी ।
अभी तक अन्य दलों और दलों के नेताओं ने निषाद , मछुआ आदि समुदाय को डराया ,धमकाया शोषित किया और सिर्फ वोट के लिए गलत उपयोग किया मगर अब किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है । अब उनकी एक पार्टी है और एक नेता है जो उनके लिए हर वक्त लड़ने मरने को तैयार है, उनके सुख-दुख में खड़ा है ।
आप की एकता को देखकर आपके दुश्मन टूट चुके हैं, आपको डराने वाला हथियार टूट चुका है । आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं क्योंकि आपका हथियार, आपकी पार्टी और आपका नेता आपके साथ खड़ा है ।
