समाचार

आज दिनांक 20/12/19 को निषाद पार्टी केंद्रीय कार्यालय पादरी बाजार गोरखपुर ने निषाद पार्टी संरक्षक श्री मुरलीधर निषाद जी की अध्यक्षता में 13/01/2020 को श्रृंगवेरपुर धाम इलाहाबाद में आयोजित संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया!

[3:43 pm, 20/12/2019] Sonu Nishad: आज दिनांक 20/12/19 को निषाद पार्टी केंद्रीय कार्यालय पादरी बाजार गोरखपुर ने निषाद पार्टी संरक्षक श्री मुरलीधर निषाद जी की अध्यक्षता में 13/01/2020 को श्रृंगवेरपुर धाम इलाहाबाद में आयोजित संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया!
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद जी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में निषादों का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसका जीता- जागता उदाहरण श्रृंगवेरपुर इलाहाबाद में महाराज गुह्राराज निषाद जी के किले का है। इसी किले पर आगामी 13 जनवरी 2020 को निषाद पार्टी संकल्प दिवस मनाया जाएगा। जिसमें भारी से भारी संख्या में समाज के लोग पहुंचकर अपने गौरव को बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस संकल्प दिवस में देश के कोने-कोने से दूर देश विदेशों से भी लोग आ रहे हैं यह कार्यक्रम निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में संपन्न होगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ईं सरवन निषाद जी ने कहा कि 13 जनवरी 2020 इस संकल्प दिवस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कमरकस कर पूरे मानोयोग से तैयारी कर भारी संख्या में लोगों को ले चलने की जरूरत है। तभी हमारा समाज जान सकेगा कि हमारे समाज में राजा थे। हम राजा की संतान हैं।”
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल जी ने कहा कि”संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद गोरखपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का प्रयास करें। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव आल्हा निषाद जी ने किया।
बैठक को R.N.E.P. जिला अध्यक्ष जगदीश निषाद, राष्ट्रीय महासचिव रघुराई निषाद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती निषाद, प्रदेश सचिव गुंजा, प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि, बाबूराम, युवा अध्यक्ष सूरज निषाद, योगेंद्र निषाद, रामरतन ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में ई० गुंन्जेशवर निषाद, सोनू निषाद , अजय निषाद, अभिमन्यु, उदय राज,संतोष रोहित, महेंद्र निषाद ,बांकेलाल नंदलाल, विनोद निषाद ,देवमणि कादिर ,अंसारी ,गीता, रंभा, इस रावती, वेदबंधु ,राधेश्याम श्यामसुंदर, रामकिशन, राजेश मुनिब, मनीष ,सचिन ,मलखा ,जयप्रकाश रामचंद, रामरेखा , राजू ,बहादुर निषाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

निषाद पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close