निषादों का सिर्फ एक ही नेता है डॉक्टर संजय निषाद:- बाबू राम निषाद

निषादों का सिर्फ एक ही नेता है डॉक्टर संजय निषाद:- बाबू राम निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के निर्देशानुसार निषाद पार्टी के उभरते हुए नेता एवं निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद ,निषाद समुदाय के जन जागरूक अभियान के तहत आज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कललनपुर गांव में निषाद समुदाय के बीच पहुंचे ।
निषाद समुदाय को उनका आईना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि आज तक सभी पार्टिया निषाद समुदाय का वोट पाने के लिए निषाद समुदाय का एक कठपुतली नेता खड़ा कर देते थे और वोट मिलने के बाद कभी निषादों का भला नहीं किए । मगर अब निषाद समुदाय के लोगों को उन छल करने वाली पार्टियों और उन कठपुतली नेताओं का मुँह देखने की जरूरत नहीं है ,अब सभी निषादों की स्वयं की एक पार्टी, निषाद पार्टी है और उनका स्वयं का एक नेता, डॉक्टर संजय निषाद है, जिस के बताए हुए रास्तों पर चलकर हमें आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल करना है ।
बाबूराम निषाद के साथ जय भगवान कश्यप, श्याम कश्यप, नफे सिंह कश्यप, मास्टर सुबोध आदि उपस्थित रहे ।
