आज दिनांक 14 जनवरी 2020 दिन मंगलवार समय 11 बजे गोरखपुर जिला कमेटी निषाद पार्टी प्रयागराज (इलाहाबाद) निषाद राज गुह्य महराज से जो विगत 13 जपचाी 2013 को किले पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 डा0 संजय कुमार निषाद जी ने अपने 23 साथियों के सहित संकल्प लिया गया

आज दिनांक 14 जनवरी 2020 दिन मंगलवार समय 11 बजे गोरखपुर जिला कमेटी निषाद पार्टी प्रयागराज (इलाहाबाद) निषाद राज गुह्य महराज से जो विगत 13 जपचाी 2013 को किले पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 डा0 संजय कुमार निषाद जी ने अपने 23 साथियों के सहित संकल्प लिया गया कि हम लोग पार्टी बनाकर शासन सत्ता में पहुॅच कर वंचित समाज शोषित मजदुर किसान समाज की यूवा पीढ़ी के बेरोजगारी मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा सुरक्षा कैसे सुरक्षित रहेगा इसी सोच को लेकर राजा के श्रृंगवेरपुर किले पर कसम व संकल्प किया था उसी संकल्प को लेकर निषाद पार्टी का उदय हुआ और उसी उद्देश्य की पुर्ति के लिए पुरे देश व प्रदेश में कार्य किया और समाज को जागरूक करके पार्टी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उच्चतम सिढ़ीयों पर पहुचने का कार्य किया यह आप के ससामने है। हम शासन सत्ता मे कैसे भगीदारी लेगे उसी उद्देश्य के लिए 13 जनवरी 2020 दिन सोमवार को संकल्प को दोहराया कि आगामी चुनाव 2022 में शासन सत्ता में भागीदारी लेगें कसम खाओं और समाज को और जागरूक करों ताकि हमारे उद्देश्य की पुर्ति हो सकें इसी क्रम में श्रृंगवेरपुर निषाद किले पर संकल्प हजारों हजार निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडे़ गम्भीर मुद्रा में होकर संकल्प लिया और उद्घोष किया कि हम लोग लक्ष्य की प्राप्ति तक विना थके विना हारे काम करते रहेगें। हम संकल्प लेते है कि बीच में कोई भी बाधा उतपन्न हो उसका निवारण कर आगे बढ़ते रहेगें निषाद पार्टी गोरखपुर की कमेटी बड़े जोश व नई उर्जा के साथ हम पुरे 2022 तक उद्देश्य पुर्ति के लिए कार्य करते रहेगें। किला देखने के बाद पता चला कि हम राजा थे शासन सत्ता चलातें थे आज हमारी गलती से दुसरे लोग देश व प्रदेश पर राज्य कर रहें है। अब हम लोग गलती नही करगें क्योकि शोषित पिड़त गरीब बेरोजगार हमारे एक गलती से हो रहा है अब हम कसम खाते है कि भविष्य में यह गलती नही दोहराएगें।


