समाचार
निषाद समुदाय के नौजवानों को अब सोचना नहीं हुकुमत करना है:-सरवन निषाद

2022के चुनावी तैयारी को लेकर निषाद पार्टी अपने चरम सीमा पर है इसी क्रम में गोरखपुर पिपराइच विधानसभा के पिपराइच ब्लाक के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करने पहुंचे सरवन निषाद ने आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीट हासिल करने के तरीकों पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि
इतिहास हम नौजवानों की प्रेरणा है , जिसे सीखकर हम
समाज के भविष्य का निर्माण करें ।
ऐ नौजवान साथियों …
ज़िन्दगी जीने के लिए मिली थी, लोगों ने सोचने में ही गुजार दी थी ,
जिसकी सजा आज हम सब नौजवान झेल रहे है , क्या हम सब भी उन्हीं की तरह सोचने में ज़िंदगी गुज़ार दे ?
अब नौजवानों को सोचना नही है, हुकूमत करना है! यदि हम सब के रगों मे हमारे पूर्खो का खून बह रहा है तो हमें पुन: शासन सत्ता लेकर हुकूमत करना होगा 2022 में ।
