निषाद पार्टी ने दी हरी नाथ बिंद को भावभीनी श्रद्धांजलि

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के निर्देशानुसार आज गाजीपुर में निषाद आरक्षण के लिए प्राणों का त्याग करने वाले अमर बलिदानी हरिनाथ बिंद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
आपको बताते चलें कि 19 दिसंबर 2018 को गाजीपुर के कटवा मोड़ पर निषाद समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की गई थी, एक आंदोलन शुरू किया गया था जिसमें आंदोलनकारियों को जेल में ठूसा गया इन्हीं आंदोलन करितो में हरीनाथ बिंद भी सम्मिलित थे । स्व हरिनाथ ने निषाद समुदाय के आरक्षण के लिए आंदोलन की अगुवाई की , और निषाद समुदाय के लिए जेल गए । कपितल कारणों से 28 फरवरी 2019 को जेल से रिहा हो पाने से पहले ही जेल में ही हरिनाथ बिंद की मृत्यु हो गई ।
निषाद पार्टी स्व हरिनाथ बिंद की शहादत को भूली नही है, स्व हरिनाथ बिंद के सम्मान में निषाद पार्टी ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें गाजीपुर के सभी अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने हरिनाथ जी के कार्यों को याद किया और उनकी राह पर चलने का संकल्प लिया ।