निषाद समाज का ऋण हम सभी पढ़े लिखे लोगों के कंधे पर है – ई सरवन निषाद

दिनांक 03,032020 को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी गो hbरखपुर विधानसभा खजनी के बेलघाट ब्लाक के शिकरीगंज कार्यालय पर बैठक की गई प्रदेश प्रभारी ई सरवन निषाद, निषाद जी ने कहाँ की आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य है आगामी 07.03.2020 को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी का आगमन होगा यहाँ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ संजय निषाद जी होंगे अब निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी जनो समाज का ऋण हम सभी पढ़े लिखे लोगों के कंधे पर है।समाज को जागरूक कर के इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगो लेन की आवश्यकता है।
प्रदेश अध्यक्ष रविंद्रमाणि निषाद जी ने कहाँ की सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक व राजनैतिक तत्वों से समाज को ताकतवर होने के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया ताकि समाज को उसका हक मान सम्मान रोटी कपड़ा और मकान मिल सके।
पार्टी के कार्य की आगे बढ़ाने व आपके द्वारा खजनी में निषाद समाज व अन्य को जोड़ते हुए मछुआ समाज को संघठित करिये ताकि समाज के ऊपर चुनाव के समय कोई गुमराह न कर सके।
प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद जी ने कहा कि चुनाव में
नेतागण साड़ी पैसा खाना पीना देकर वोट लेते हैं फिर जीतने के बाद 5 सालों तक समाज का शोषण करते हैं इस प्रलोभन के व्यवस्था को खत्म करना चाहिए व जिस दिन ऐसा हो गया तो आप का मान सम्मान रोटी कपड़ा मकान सब मिलना शुरू हो जाएगा। निषाद समाज को पूर्वजो व श्रृंगवेरपुर किले धाम प्रयागराज के बारे में बताएं हो सके तो एक बार जरूर हो कर आएँ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रविंद्रमानी निषाद,प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद , रामु निषाद,संतोष निषाद,प्रदीप निषाद,बाड़ू निषाद