समाचार
निषाद वंशीय महापुरुषों एवं निषादराज जयंती पखवारा में पहुँचे डॉ संजय निषाद

आज जनपद संतकबीरनगर के मेहदावल के तुलसीपुर में भगवान श्रीराम के बालसखा श्रृंगवेरपुर के महाराजा गुह्यराज निषाद व निषाद वंशीय महापुरुषों का स्मृति दिवस समारोह एवं निषादराज जयंती पखवारा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय डॉ संजय निषाद उपस्थित रहे ।निषाद समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम में पहुँचे ग़रीबो, शोषितों ,पिछड़ो और अति पिछड़ो की लड़ाई लड़ने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद मैं निषाद समुदाय को जगाते हुए कहा कि हम भगवान राम के परम मित्र निषादराज गुहा के वंशज हैं और हमें भी उसी प्रकार सम्मान मिलना चाहिए जिस प्रकार अन्य महापुरुषों के वंशजों को मिलता है और इस सम्मान को पाने के लिए हमें एक होना पड़ेगा
