समाचार

करोना के संकट को देखते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने लिया बड़ा फैसला

निषाद पार्टी के पंजीकृत कार्यालय पर कुछ ही लोगो की एक विशेष बैठक आयोजित की गई । करोना से उत्पन्न परिस्थितियों के आकलन पर विचार करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 20 मार्च से लेकर 27 मार्च 2020 तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए और कहा कि यह सभी कार्यक्रम 29 मार्च निषाद राज पंचमी के कार्यक्रम के बाद होंगे ।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने आगे कहा कि करुणा की विभीषिका देखते हुए निषाद पार्टी कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहती है जिससे करोना फैलने के लिए अनुकूल वातावरण उत्पन्न हो इसलिए निषाद पार्टी की सारी जनसभाएं निरस्त की जाती हैं । इस समस्या का समाधान हो जाने के बाद निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को लीडरशिप देने की योजना बनाई है । निषाद पार्टी के संविधान बाइलॉज के मुताबिक इसका रास्ता ब्लॉक विधानसभा और जिला मंडल से प्रदेश होकर जाएगा 18 मंडल 75 जिले 915 शहरी क्षेत्र 8115 न्याय पंचायतों 13 महानगरों 226 नगर पंचायतों 5163 ग्राम सभा 824 लाखों 97941 गांव शामिल है निषाद जी ने कहा कि अब निषाद पार्टी का केंद्र और कार्य प्रदेश क्षेत्र और जिला नहीं बल्कि ब्लॉक ई का ही होगा इसकी सारी जिम्मेदारी ब्लॉक प्रभारियों की ब्लॉक संयोजक व ब्लॉक कार्य समिति के सदस्यों की होगी डॉ निशा जी ने निषादराज के समय के संगठनात्मक व्यवस्था संकल्प राजनीति ही सेवा है याद दिलाया ब्लॉक के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के कार्य विस्तार और योजना को समझाते हुए कहा कि कार्यक्रमों का क्रियान्वयन नियमित प्रशिक्षण कार्य विभाजन कार्यकर्ताओं का सर्वांगीण विकास बैठक व प्रवास है ब्लॉक के द्वारा हम सब जनता के भविष्य निर्माण की निषाद पार्टी खड़ा करने जा रहे हैं निषाद पार्टी का संबंध हर वोटर सामाजिक जीवन के हर वर्ग हर क्षेत्र हर गांव मोहल्ला हर घर से होगा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ मतदाताओं तक निषाद पार्टी का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रदेश प्रभारी ई सरवन निषाद, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद, बाबूराम निषाद, मिठाई लाल निषाद,रामभारत निषाद, ई हरिओम निषाद ने कहा कि पदाधिकारी समाज के जरूरतमंदों के लिए राजनैतिक और सामाजिक कार्यों में सेतु का काम करें ब्लॉक स्तर पर समन्वय और सर्व स्पर्शी संगठन खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी ब्लॉक के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की होगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close