निषाद_पार्टी VS #अन्य
निषाद_पार्टी VS #अन्य
आज देश के सबसे बड़े राज्य #उत्तरप्रदेश में खुशी की बात है कि यहां की #राजनीति में सबसे #अहमभूमिका निभाने वाला #मछुआसमुदाय के ऊपर अगर पूरे प्रदेश के किसी भी कोने में किसी जिले के किसी विधानसभा के किसी गांव में अगर कोई #तकलीफ होती है तो #सबकीजुबान से केवल #एकहीनाम आता है #निषादपार्टी कहां है? कहां गए #निषादपार्टीके #कार्यकर्ता? कहां है #निषादपार्टीवाले इस समय? इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश का पूरा का पूरा #मछुआसमुदाय आज #निषादपार्टीपरविश्वास करता है #निषादपार्टीकेनेतापरविश्वासकरता है यहां तक कि #दूसरीपार्टियों में रहने वाले नेता भी #निषादपार्टी के #राष्ट्रीयअध्यक्ष को #अपनेसेबेहतर मानते हुए यह कहते फिरते हैं कहां गए #डॉसंजयकुमारनिषाद? तो मैं पूरे दावे के साथ यह बता दूं आपको कि निषाद पार्टी आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरेगी। जरूरत पड़ने पर निषाद पार्टी बड़ा से बड़ा कदम उठाने के लिए भी तैयार है। अभी इस समय हमें धैर्य रखने की जरूरत है घर में सुरक्षित रहने की जरूरत है क्योंकि हम से बेहतर कौन जान सकता है कि #गरीबीएकबीमारी है शायद #कोरोनासेखतरनाक। फिर भी #कोरोनाएकवैश्विकआपदा है और इसमें हमें सरकार की हरबात को मानते हुए एकजुटता का परिचय देना है। जय निषाद राज… #रविन्द्रमणिनिषाद #प्रदेशअध्यक्ष – #निषाद_पार्टी