समाचार
सत्ता रोटी के समान होती है इसे हमेशा पलटना पड़ता है ।

आप खुद पर विश्वास रखिए अपनी पार्टी अपने नेतृत्व पर भरोसा रखिए सत्ता खुद-ब-खुद पलट कर आपके पास आएगी तब आप ही सब कुछ होंगे जो चाहेंगे वही होगा जिसको चाहेंगे उसका ग्रीन सिग्नल और जिसका चाहेंगे उसका रेड।
दुनिया में जीतता वही है जो मजबूत इरादों के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निकल पड़ता है।
दुनिया की हर समस्या ( मान सम्मान स्वाभिमान रोटी कपड़ा और मकान) का समाधान सत्ता से होना है और सत्ता बगैर राजनीतिक दल के आप प्राप्त नहीं कर सकते हो और पूरा उत्तर प्रदेश सभी राजनीतिक पार्टियों पर भरोसा करके देख चुका है अब विकल्प के रूप में केवल निषाद पार्टी उनके सामने है इसलिए आप अपने नेतृत्वकर्ता महामना मा डॉ संजय कुमार निषाद जी के निर्देश का पालन करिए सत्ता आपके कदम चूमेगी।
जय निषाद राज…