मछुआरे की बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या, मौक़े पर पहुँची निषाद पार्टी

पीड़ित परिवार से मिले निषाद पार्टी कार्यकर्ता
जौनपुर : 29 मई 2020 ग्रामसभा-मई पसेवा विधानसभा केराकत कि नेहा निषाद पुत्री विकास निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी । जिसमें अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है । पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए निषाद पार्टी के केराकत विधानसभा अध्यक्ष मा,श्री जितेंद्र निषाद ने भरोसा दिए और उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया से दोषियों को दंड दिलाया जाएगा और माननीय सांसद जी से विधानसभा अध्यक्ष ने आग्रह किया और माननीय सांसद जीने आश्वासन दिया कि हम पीड़ित परिवार से जल्द से जल्द मिलेंगे और माननीय सांसद जी ने मृतक लड़की के पिता को आश्वासन दिया कि आपकी बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा और निषाद पार्टी जिला उपाध्यक्ष अध्यापक धर्मेंद्र निषाद ने पीड़ित परिवार को हिम्मत से काम लेने को कहा और साथ में निषाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी गण. पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया श्री जयप्रकाश निषाद जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष श्री रामाश्रय प्रधान विजय चौहान राम चौहान बीआर निषाद जयप्रकाश नारायण गौतम अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव दिलीप निषाद युवा मोर्चा जिला सचिव आलोक राय युवा नेता दिलीप मोदनवाल प्रधान चंदन यादव शैलेश निषाद केराकत विधानसभा महासचिव गोपाल निषाद शुभम निषाद युवा नेता, दीपक आदि उपस्थित रहे।