गिरफ़्तारी के लिए निषाद परिवार के साथ खड़ी हुई निषाद पार्टी

खबरें हमीरपुर: आरोपी अतुल ने स्वीकार किया कि युवती और उसका मिलना-जुलना था। मंगलवार (19 मई) की दोपहर युवती नलकूप पर पानी पीने आयी थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने युवती के दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव झाड़ियों में छिपा दिया था। युवती की पहचान ललिता निषाद के नाम से हुई जो बड़ा गाँव के निवासी हरदौल निषाद की बेटी के रूप में हुई । कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में नाले में मिले युवती ललिता निषाद के शव के मामले में ब्लाक प्रमुख सुमेरपुर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है शेष बाहर घूम रहे हैं इनसे अपने आप को खतरा बताते हुए पीड़ित पिता संग ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी युक्ति के पिता हरदौल निषाद में ब्लाक प्रमुख जयनारायण समेत उनके भाई व अन्य लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या का शव फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने इसी के बाद एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन अन्य आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं पीड़ित पिता का आरोप है कि बाहर घूम रहे लोगों से उसे जान माल का खतरा है घटना के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है सूचना मिलते ही निषाद पार्टी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पिता समेत गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की । वहीं पीड़ित परिवार पीड़ित पिता को एसडीएम सदर राजेश कुमार , सीओ अनुराग सिंह कोतवाल एसएसपी पटेल ने कुछेछा चौकी में काफी समझाने का प्रयास करते हुए आश्लेवा दिया किन्तु आक्रोशित ग्रामीण व निषाद पार्टी के कार्यकर्ता परिवार के साथ एक ही बात पर अड़े रहे कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए उसके बाद ही वह धरने से हटेंगे।