मछुआरों की जाल में फँसा 230 करोड़ की चीज

तमिलनाडु: मछली मारते हुए मछुआरों की जाल में फँसा 230 करोड़ की चीज
तमिलनाडु में जहां पर मामल्लपुरम इलाके में मछुआरे रोज की तरह समुद्र में मछली पक’ड़ने गए थे मछली पकड़ते पकड़ते होश उड़ गये मछुआरोँ के । लेकिन इस बार उनके हाथों मछली नहीं, उनके जाल में एक भा’री चीज मिली। जिसकी किमत का अंदाज़ा नही ।
जब जाल में वो भारी चीज फं’सी तो उन्हें लगा कि उन्हें भा’री मछली हाथ लगी है। लेकिन जब उन्होंने जा’ल बाहर निकाला तो उसमें भा’री मात्रा में हरे रंग के पैकेट दिखे। जब तट लाकर उन पैकेट्स की जां’च की गई तो पता चला कि वो चीनी चाय के पैकेट्स थे। उनके अंदर मे’थाफेटा’माइन मिला। जो कि एक तरफ की ड्र’ग होती है। इसे क्रिस्ट’र मे’थ के नाम से भी जाना जाता है।
मछुआरों को करीब 78 किलोग्राम की मात्रा में वो ड्र’ग मिली। जिसकी बाजार में कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके बाद मछुआरों को पुलिस को इसकी जानकारी दी और उन्हें सारे ड्र’ग दे दिए हैं। जिन पैकेट्स में ड्र’ग बराम’द हुई हैं, वो चीनी चाय के पैकेट्स हैं। राज्य की ना’र्कोटि’क्स इंटे’लिजेंस ब्यूरो क्रा’इम इंवे’स्टिगे’शन डिपा’र्टमें’ट के अधिका’रियों के मुताबिक, यह काफी हा’ई-वैल्यू ड्र’ग है। इस एक किलो ड्र’ग की कीमत तीन करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
पु’लिस को श’क है कि इन ड्र’ग्स को श्रीलंका होते हुए मलेशिया पहुंचाया जाने वाला था। इस ड्र’ग का उपयोग ज्या’दातर रे’व पा’र्टियों में किया जाता है। यह मनुष्य के नर्व’स सिस्ट’म पर बु’रा अ’सर डालता है। इस ड्र’ग के साथ पकड़े जाने पर व्यक्ति को 20 सा’ल की जे’ल और दो लाख रुपये जुर्मा’ना देना होता है या फिर दोनों स’जा दी जा सकती है। वहीं अगर व्यक्ति कई बार गल’ती करता है तो उसे मौ’त की सजा’ भी दी जा सकती है।
बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु के रामनाथापुरम में भी पुलिस ने 11.4 किलोग्राम ड्र’ग्स और 1.5 टन रे’ड सैं’ड’र्स पकड़े थे। ये सभी श्रीलंका जा रहे थे।